रोडवेड बसों में जहरखुरानी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन यात्री बस अड्डे पर जहरखुरानी का मामला प्रकाश में आ रहा है। सोमवार को भी तीन ऐसे मामले सामने आए हैं। सूचना मिलने के बाद बाद पुलिस ने तीनों युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
सोमवार सुबह रोडवेज बस अड्डे पर तीन घंटे के अंतराल में जहरखुरानी के तीन मामले सामने आ गए। इनमें एक युवक बदहवास हाल में घूमता हुआ और दो बेहोश पाए गए। घटनाक्रम के मुताबिक स्थानीय लोगों ने सुबह दो लोगों को परिवहन कार्यालय के पास अचेत अवस्था में देखा। लोगों को लगा कि सो रहे होंगे। धूप निकलने के बाद भी दोनो युवक अचेत पड़े रहे। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचित किया। इसी दौरान एक व्यक्ति बदहवास सा घूमता दिखा। रोडवेज के एजीएम पीके भारती ने बताया कि उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में ऐसे मामले कम ही आते हैं। अधिकांश मामले यूपी परिवहन निगम की बसों में देखे गए हैं। जहरखुरानी का शिकार हुए लोगों का उपचार कर रहे डा. सुरेश कोठियाल ने बताया कि आए दिन इस प्रकार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली रूट पर यात्रा करने वाले ज्यादातर लोग जहखुरानी का शिकार हो रहे हैं। बेहोश युवकों के पास से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। होश आने पर ही मामले का पता लग सकेगा।